हरदा खबर कुलदीप राजपूत/कलेक्टर गर्ग ने आबकारी विभाग को शक्त निर्देश दिए थे जिले के अवैध मंदिरा विक्रय आहतों व अवैध मंदिरा पान पर कड़ी कार्यवाही करें । इधर आबकारी विभाग द्वारा बस स्टैंड व रेल्वे स्टेशन और आप पास की शराब दुकानों के यहाँ लगातार गस्त की जा रही है ।आबकारी विभाग के अधिकारीरितेश कुमार लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत अप्रैल माह में अवैध मंदिरा व्यवसाय के विरुद्ध 44 प्रकरण ,इस वर्ष मेंअवैध रूप से मंदिरा या विनिर्माण विक्रय एवं अवैध स्थानों पर मदिरा पान संवधि 53प्रकरण अप्रैल माह में पंजीबद्ध किये गये। वही कलेक्टर गर्ग के निर्देश में खिरकिया तहसील में स्थित प्रिंस ढाबा मंदला, ठाकुर ढाबा पोखरनी, जगदंबा ढाबा चारुवा, महाकाल ढाबा मोरगड़ी,अपना ढाबा छीपाबड़ गोपाल ढाबा छीपाबड़, आनंद सागर ढाबा सिराली, ठाकुर ढाबा सिराली, इंडियन ढाबा रहटाकला, हिंदुस्तान ढाबा कुक रावत केदी ढाबा हंडिया रोड राजपूत ढाबा छिपानेर रोड इत्यादि ऐसे ढाबों पर कार्रवाई की गई। अतिरिक्त अनेक कार्यवाही में कुल मिलाकर देसी मदिरा 45.60 लीटर विदेशी मदिरा 19.30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब 78 लीटर एवं महुआ वाहन 5940 किलोग्राम विभिन्न स्थानों से जप्त की गई है जिन का अनुमानित बाजार मूल्यय 447374 रुपये है