नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / कुमारी चांदनी कहार टैगोर माडल स्कूल की छात्रा द्वारा 10 वी बोर्ड की परीक्षा में 500 अंक में से 391 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला एव माता पिता का नाम गौरान्वित किया है। शाला के शिक्षको द्वारा उसे बधाई दी गई। चांदनी के माता पिता मजदूरी का कार्य करके अपनी बच्ची का पालन पोषण कर रहे है उनका कहना है कि हम जो काम करते है वह काम हमारे बच्चे को ना करना पड़े । कु. चांदनी का कहना कि वह अपने माता पिता की सेवा करना चाहती है तथा बड़ी हो कर चिकित्सक बनने की इच्छा है ताकि वह असहाय, गरीब तबके के लोगो की सेवा कर सके ।