नई दिल्ली / राष्ट्र रक्षा, संगठन और सेवा के प्रतीक, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सादर भेंटकर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर श्रीमती नारोलिया ने श्री शाह को गृह मंत्री के रूप में उनके अब तक के ऐतिहासिक, यशस्वी और सबसे लंबे कार्यकाल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यकाल न केवल राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाला है, बल्कि संगठनात्मक नेतृत्व, दूरदर्शिता और भारत माता के प्रति अटूट निष्ठा का उदाहरण भी हैं। सांसद श्रीमती नारोलिया ने मध्य प्रदेश राशन दुकान संचालक विक्रेता तुलावटी जनकल्याण संघ से प्राप्त मांग पत्र को सौंपा। इस पर गृह मंत्र अमित शाह ने मध्य प्रदेश राशन दुकान संचालक विक्रेता तुलावटी जनकल्याण संघ की मांगों का अध्यन कर उचित कार्रवाही कर निराकरण का आश्वासन दिया।।