नोसर करताना के बेयर हाउस के पास कार में लगी आग 4 लोग जले ,हुआ बड़ा हादसा
हरदा खबर कुलदीप राजपूत
टिमरनी तहसील के अंतर्गत आने वाला नौसर करताना के पास बने वेयरहाउस के पास बड़ा हादसा हो गया। जानकारी देते हैं लोगों ने बताया कि कार में आग लगने से 4 लोग जलकर राख हो गए बताया जा रहा है कि अखिलेश पिता महेश कुशवाहा निवासी वरकला की गाड़ी थी गाड़ी में 4 लोग सवार थे आग लगने से गेट लॉक होने के कारण चारों की दुखद मृत्यु हो गई