नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /भा.म.सं. से संबध्द न.पा. कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया हैं कि पारिवारिक समग्र आई डी क्रमांक – 20968719 में समग्र आईडी क्रमांक – 305522058 राशन कार्ड क्रमांक – 26719 वार्ड क्रमांक – 26 की राशन दुकान से खाधान्न योजना के तहत एक व्यक्ति का राशन नहीं दिया जा रहा है, जबकि नगरपालिका में कम्प्यूटर रिकार्ड परीक्षण के दौरान उक्त राशन कार्ड में छै व्यक्तियों का राशन दिया जावे। ऐसा स्पष्ट है उसके बाद भी पांच व्यक्तियों का ही राशन वार्ड क्रमांक – 26 से दिया जा रहा है। वार्ड क्रमांक – 26 के दुकानदार के द्वारा समस्या का निराकरण न करके उपभोक्ताओं से बहस की जाती हैं और कहा जाता है कि मेरी मशीन जो बतायेगी वही सच है उतना ही राशन मिलेगा राशन तौलते समय भी देखने नहीं दिया जाता बहस करके दूर हटाया जाता है। मजदूर संघ जिले के मुखिया कलेक्टर का इस ओर ध्यानाकर्षित कराना चाहता है कि मुख्यमंत्री योजना के तहत फ्री राशन वितरण का सवाल नहीं है। परंतु सही तरीके से लोगो को राशन का वितरण न करके राशन दुकानदार संदेह के घेरे में है जो पात्र और सही व्यक्ति है जाने कितने लोग इस खाधान्न योजना से वंचित हैं। राशन दुकानदारों व खाधान्न विभाग की मिलीभगत से खाधान्न वितरण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। क्योंकि ऐसे बहुत से उपभोक्ता हैं जो राशन नहीं लेते फिर यही राशन बाजार में बेच दिया जाता है। इस विषय पर संग्यान लेकर जांच किये जाना अति आवश्यक है। मजदूर संघ खाधान्न विभाग व कलेक्टर से अपेक्षा है कि वार्ड क्रमांक – 26 का लाइसेंस निरस्त करते हुये किसी अन्य को इस दुकान का दायित्व दिया जावे व शहर में सभी दुकानदारों की जांच की जावे कि वह ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे है या नहीं कर रहे।

