नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / एनएसयूआई के पूर्व जिला सचिव प्रवीण दुबे द्वारा अनेकों महिलाओं के “नारी सम्मान योजना” के फॉर्म भराये गये। सिवनी मालवा विधानसभा के ग्राम आमूपुरा में कमलनाथ के संकल्प “नारी सम्मान योजना” के फार्म भरे। एनएसयूआई के पूर्व जिला सचिव प्रवीण दुबे और उनके साथी श्याम यादव शामिल हुए। प्रवीण दुबे ने यह भी बताया कि जो आज बीजेपी की सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है वही देखा जाए तो घर के रसोई गैस की कीमत 1150 रुपए का मिल रहा है, वही कमलनाथ जी की सरकार बनने पर ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 100 यूनिट बिजली का माफ होगा और 200 यूनिट बिजली जलाने पर आधा पैसा देना होगा। पुरानी पेंशन स्कीम भी लागू करने की कमलनाथ जी ने घोषणा की है।