रहटगांव : तिनका सामाजिक संस्था की शाखा रहटगांव कराटे क्लास मै तिनका सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष अनीश कहार द्वारा बताया गया रहटगांव कराटे क्लास में बच्चों को निशुल्क कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रत्येक रविवार को आस पास के छेत्र के खिलाड़ी रहटगांव आते है प्रशिक्षण प्राप्त करने निशुल्क प्रशिक्षण होता है तो छेत्र के बच्चे भी अधिक संख्या में जुड़ने लगे है , अनीश आत्मरक्षा के गुण सिखाने के साथ-साथ कई अन्य विधाओं में भी निपुण करते है खिलाडीयो को, जैसे कराटे ,जूडो ,स्टंट ,लाठी, और इसके साथ ही लड़कियों को हाथ से नारियल तोड़ना, कबेलू तोड़ना आदि सिखाते है ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपनी रक्षा खुद कर सके और जो उनके साथ बुरा करने का सोचे उनका सामना कर सके । इसी के साथ रहटगांव कराटे क्लास में बच्चों के साथ सेशन- भी लिए जाते हैं हर शनिवार को जिनके विषय गुड टच बेट टच ,महावारी , महिला हिंसा , लैंगिक समानता ,पितृसत्ता इत्यादि।