नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : बॉलीवुड फिल्म निर्माता भोलाराम मालवीय इटारसी शहर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने इटारसी आए हुए हैं. आज खेड़ा स्थित एक्सप्रेस -11 रिसोर्ट में इटारसी के “पुतला रावण का” वेब सीरीज के अभिनेताओं एवं निर्माता द्वारा उनसे सौजन्य भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया. इस अवसर पर कुमार अतुल प्रोडक्शन के अतुल शुक्ला, विलियम लॉरेंस मनीष जायसवाल एवं संजय रैकवार द्वारा उनसे सौजन्य भेंट की गई इस दौरान बीआर मालवीय द्वारा फिल्म लाइन के वर्क कल्चर, उनके आगामी प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की. इटारसी के मूल निवासी रहे फिल्म प्रोड्यूसर बी.आर.मालवीय पिछले 30 वर्षों से भी अधिक समय से मुंबई फिल्म जगत में सक्रिय हैं, उन्होंने फिल्म अभिनेता अरशद वारसी के बिजनेस मैनेजर के तौर पर 14 वर्षों तक कार्य किया, साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं वर्तमान में उनके चेन्नई और मुंबई मैं फिल्म प्रोजेक्ट चल रहे हैं और मधुर भंडारकर के निर्देशन में भी एक फिल्म आने वाली है. इटारसी के कलाकारों से मिलकर वे बहुत खुश हुए, वे “पुतला रावण का” वेब सीरीज पहले ही देख चुके थे । जिसकी सराहना उन्होंने की साथ ही अपने आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट में यहां के कलाकारों को काम देने का आश्वासन भी दिया । साथ ही साथ उन्होंने कहा यदि भविष्य में नर्मदा अंचल मे उनके किसी फिल्म प्रोजेक्ट के लिए लोकेशन की जरूरत पड़ी तो वे जरूर संपर्क करेंगे, इस हेतु उन्हें पूरा आश्वासन दिया गया है कि उन्हें शूटिंग में हर संभव मदद दी जाएगी ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722