इटारसी : 3 जुलाई 2023 सोमवार को शरद फाउंडेशन संस्था द्वारा स्व. श्री शरद केवट जी की 10 वी पुण्य तिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे अस्पताल इटारसी में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है ।इस शिविर में जो भी रक्त आएगा वो रक्त थैलेसीमिया सिकल सेल, कैंसर के मरीजों के लिए काम आएगा रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ता मध्यप्रदेश रक्तमित्र इटारसी, संकट मोचन रक्तदूत समूह जो भी रक्तदान करना चाहते है वो अपना नाम और मोबाइल नम्बर संस्था के संचालक शशांक राजपूत 9893683682 व आयुष उपाध्याय, 9479649678 लिखवा सकते है ।