नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : विद्यार्थी परिषद के 75 स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर इकाई इटारसी द्वारा वाहन रैली निकालकर जय स्तंभ चौक एवं आजाद चौराहा पर आतिशबाजी की गई। नगर सह मंत्री कुणाल सराठे ने बताया परिषद के 75 वर्ष होने पर इकाई इटारसी साप्ताहिक कार्यक्रम करेगी एवं 13 जुलाई को वृहद विद्यार्थी व सम्मान समारोह किया जाएगा। कार्यक्रम मे इटारसी के नवीन विद्यार्थी विस्तारक अर्पित दुबे, नगर उपाध्यक्ष काजल बस्तवार, राजेश्वरी भाटी, सविता केवट, कनिष्क शर्मा, निशांत मेहरा, राहुल मालवीय, निखिल मधोक, आयुष मेषकर, विभोर प्रजापति, करण मोरे उपस्थित रहे।