पुरानी इटारसी मे बना छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्टैंड जनता को समर्पित, हुआ लोकार्पण
-2 करोड 32 लाख रुपये खर्च कर तैयार हुआ बस स्टैंड, जल्दी ही होगा बस का संचालन भी प्रारंभ
– बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए और सुविधाएं बढाने के लिए प्रभारी मंत्री ने की घोषणा, कलेक्टर को दिए निर्देश
इटारसी। पुरानी इटारसी के ट्रेक्टर स्कीम में बना छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्टैंड आज जनता को समर्पित हो गया। यहां गरिमामयी कार्यक्रम करते हुए जनप्रतिनिधियों ने इसका लोकार्पण किया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन कर की गई। लोकार्पण अवसर पर प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी,नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, कलेक्टर नीरज सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह, आरटीओ निशा चौहान, महिला बाल विकास विभाग सहायक संचालक पीपी गौर, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, सभापति व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, राकेश जाधव, गीत देवेंद्र पटेल, नाजिया बेग, पार्षद वार्ड 03 नारायण ठाकुर, जिमी कैथवास, अमित विश्वास, राहुल प्रधान, कुंदन गौर, शुभम गौर, कीर्ति दुबे, मनीषा अग्रवाल, ज्योति राजकुमार बाबरिया, मनीषा कौर बंजारा, धर्मदास मिहानी, कन्हैयालाल मिहानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मंयक मेहतो, ग्रामीण मंडल नर्मदापुरम अध्यक्ष राहुल सौलंकी, नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेह चौहान, एई नगरपालिका मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे सहित अन्य मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विकास की बात सिर्फ भाजपा की सरकार जब से आई है तब से प्रदेश में चली है। हम लाडली बहना जैसा कार्यक्रम यदि कर पा रहे हैं तो वह इसलिए की मां नर्मदा की कृपा माननीय मुख्यमंत्री जी पर और हम सभी पर है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नर्मदापुरम में सेठानी घाट से मुख्यमंत्री जी ने नर्मदा मैया की जयंती पर लाडली बहना योजना की घोषणा की थी, आज वह पूरे प्रदेश में लागू हुई है। मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने यहां से कांग्रेस पर हमला बोला। कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसान सम्मान निधी बंद की, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बंद कर दी। और वहीं हम हम निरंतर योजनाओं के माध्यम से आम नागरिकों का कल्याण कर रहे हैं। संबोधन के दौरान प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बस स्टैंड पर सुविधाएं बढाने के लिए और राशि की मांग की है, उन्होंने कहा कि यहां कलेक्टर बैठे हैं यदि जिले में फंड हो तो वह उपलब्ध कराएं यदि जिले में न हो तो हम भोपाल से राशि उपलब्ध कराएंगे ताकि यहां सुविधाएं बढा सकें।
सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वीर शिवाजी महाराज के नाम पर बस स्टैंड का नामकरण कर नपा ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जब हम वीर पुरुषों का नाम बार बार लेते हैं तो हमारे अंदर ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। उन्होंने कहा कि उनके पास कल एक फोन आया कि बस स्टैंड का नोटिफीकेशन हुआ नहीं और आप लोकार्पण करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब बस स्टैंड के निर्माण की जमीन हम लाए, पैसा सरकार ने दिया, काम हमारी नपा ने किया तोनोटिफीकेशन भी हम ही कराएंगे। उसमें कौन सी बडी बात है। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक जी भोपाल की तरफ चेहरा घूमकर देख लेंगे तो शाम तक नोटीपिफकेशन भी आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि लगातार अच्छा कार्य करो तो निंदा तो होती ही है, हम यहां लगातार दो बार नपा के द्वारा अच्छा कार्य करते आ रहे हैं, इसका लाभ हमें और विधायक जी को मिलता है। जहां निकाय अच्छा काम नहीं करते वहां विधायक व सांसद को चुनाव में दिक्कत आती है। उन्होंने कार्यक्रम के संचालक युवा आदिवासी पार्षद राहुल प्रधान की भी तारीफ की और राहुल को संचालन की जिम्मेदारी देने वालों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके युवाओं को मिलते रहने चाहिए। सांसद सिंह ने लाडली बहना योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बहनों का सम्मान घर में बढा है, साथ ही यह व्यापारियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, उन्होंने कहा कि हर माह इटारसी में ही बहनों के खाते में एक करोड 33 लाख रुपये के करीब जाएगा, यह राशि घूम पिफरकर बाजार में ही आएगी। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड भी पुरानी इटारसी में रोजगार के साधन उत्पन्न करेगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि सबसे पहले तो लाडली बहनों को बहुत बहुत बधाई। डॉ शर्मा ने कहा कि पुरानी इटारसी और नई इटारसी कांग्रेस के जमाने में अलग अलग थी। हमारे सांसद जी और प्रदेश सरकार ने कई जगह से यहां के कनेक्शन जोड दिए। स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बना दिए, टिकट खिडकी बना दी। सोनासांवरी में नया ओवर ब्रिज बन रहा है, अंडर ब्रिज बन गया है। अब यहां जगह ज्यादा है तो यहां बस स्टैंड बन गया, सीएम राइज स्कूल बन रहा है, वीर सावरकर स्टेडियम बन रहा है।
डॉ सीतासरन शर्मा ने प्रभारी मंत्री व सांसद सिंह से कहा कि हमारे पास सबकुछ है बस हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ नहीं है, हमारी नपा ने गांधी मैदान में एस्ट्रोटर्फ लगाने की अनुमति दे दी है अब भोपाल में खेल विभाग से इसे मंजूरी दिला दें।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया न्यूनतम पैसा खर्च कर किया कार्य –
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्टैंड के लिए सांसद जी, विधायक जी के प्रयास से हमें 1 लाख 14 हजार वर्गफीट भूमि आवंटित हुई। हमनें यहां अप्रैल 2022 में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था। इसमें 4500 वर्गफीट में प्रतीक्षालय, 1200 वर्गफीट में सुलभ काम्प्लेक्स और 1 लाख वर्गफीट में सीमेंटीकरण कार्य कुल 2 करोड 32 लाख रुपये से किया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बस स्टैंड के निर्माण पर कम निर्माण पर अधिक पैखा खर्च करने के आरोप लगाने वालों को मंच से करारा जबाव दिया। उन्होंने मंच से आम जनता,जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को बताया कि कुल 1 लाख वर्ग फीट में सीमेंटीकरण का कार्य हुआ है। उसे यदि वर्गफीट में करें तो हमनें 232 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की लागत से कार्य कराया है जो कि काफी कम लागत में हुआ है। इतनी कम कीमत से इतना अच्छा निर्माण कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लाइव देखा-
कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर में आयोजित लाडली बहना योजना के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यहां बस स्टैंड में देखा गया। सभी जनप्रतिनिधियों व लाडली बहनों ने सीएम साहब को बहुत ही गंभीरता से सुना।