टीकमगढ़। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2023 के अवसर पर आज जिला महिला प्रशिक्षण केन्द्र टीकमगढ़ मंे एक बैठक का आयोजन किया। बैठक मे सी.एच.ओ. एवं एम.पी.डब्ल्यू को संबोधित करते हुये जिला स्वास्थ्य अधिकारी 2 डाॅ. के.एम.वरून ने विश्व जनसंख्या दिवस पर सभी को परिवार को नियोजित करने के लिए नव दम्पति के स्तर से ही जागरूकता एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है। सभी दम्पत्तियो को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनो जैसे गर्भनिरोधक गोली माला एन गर्भनिरोधक गोली छाया, कंडोम निरोध, अंतरा इन्जेक्शन, आई यू.सी.डी आदि साधनों के विकल्प का चयन कर परिवार को नियोजित करने की सलाह प्रदान करैं। उन्होंने कहा कि दो बच्चे बाले दम्पतियो को स्थाई साधनों जैसे पुरूष नसबंदी, महिला नसबंदी के लिये प्रेरित करने के लिए सभी को जानकारी प्रदान की गई। नवागत सीएमएचओ डाॅ. शोभाराम रोशन द्रारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को अपना 100 प्रतिषत योगदान प्रत्येक राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में देने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों मे जिला एक नया मुकाम हासिल करे। उन्होंने कहा कि यदि आपको वेहतर कार्य करने के लिये मेरे मार्गदर्शन एवं सहयोग की आवश्यकता होगी मै सदैव आपका यथासंभव सहयोग प्रदान करूंगा। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा नवागत सीएमएचओ का फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला मीडिया अधिकारी मनोज नायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम सिह अमरूदे, चंद्रशेखर तिवारी, अमित गोस्वामी, जिला समन्वयक आइपास फाउंडेशन महेश साहू, बी.पी.एम. परशुराम अहिरवार, बी.ई.ई. विनय पाठक, प्रभारी परिवार कल्याण देवेन्द्र विदुआ, सेक्टर पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी तथा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।