नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस द्वारा षडयंत्र पूर्वक बुलेट चोरी की झूठी रिपोर्ट करने वाले सगे भाइयों के षडयंत्र का पर्दाफाश कर बुलेट मोटर साईकिल बरामद करने व धोखाधड़ी के केस में आरोपी सन्नी उर्फ भूरा कटारिया एवं अजय कटारिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना इस प्रकार है कि थाना माखन नगर में दिनांक 15/07/2023 को दो सगे भाई सन्नी उर्फ भूरा कटारिया पिता नर्मदाप्रसाद कटारिया उम्र 33 वर्ष एवं अजय पिता नर्मदाप्रसाद कटारिया दोनों निवासी तहसील कार्यालय के पीछे माखन नगर द्वारा थाना उपस्थित आकर अपनी मोटर साईकिल बुलेट क्रमांक MP 05ZA 4158 को उनके घर के पीछे से चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त मोटर साईकिल अजय के नाम पर थी तथा FIR सन्नी उर्फ भूरा द्वारा कराई गयी थी। जिस पर से थाना माखन नगर जिला नर्मदापुरम में अपराध क्रमांक 336/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान फायनेंस कंपनी से प्राप्त जानकारी में पाया गया कि उक्त मोटर साइकिल पर फायनेंस की किस्त शेष है। संदेह के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जो मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि सन्नी भूरा कटारिया तथा अजय कटारिया द्वारा अपनी मोटर साईकिल बुलेट को गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर में किसी व्यक्ति को पूर्व में ही माह फरवरी 2023 में नोटरी कराकर बेच दिया गया है । मुखबिर सूचना कि तस्दिक हेतु सन्नी भूरा कटारिया तथा अजय कटारिया को तलाश कर उनके निवास स्थान से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। जिनसे बारीकी से पूछताछ करने पर उक्त दोनों भाइयों द्वारा आज से करीबन पाँच माह पूर्व गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर के अपने परिचित ‘ शुभम शर्मा को एक लाख पचास हजार रूपए में मोटर साईकिल बेचना स्वीकार किया एवं बताया कि दोनों भाई मोटर साईकिल बेचकर एवं बाद में मोटर साईकिल चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखा कर फायनेंस की गई राशि की किस्त नहीं भरना चाहते थे। एवं चोरी की रिपोर्ट के बाद बीमा कंपनी से क्लेम के भी रूपये प्राप्त हो सके जिससे उन्हे दोनों तरफ से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके। संकलित की गई जानकारी के आधार पर पुलिस पार्टी को अजय कटारिया को हमराह लेकर गाडरवाड़ा नरसिंहपुर भेजा गया। जहां पर मोटर साइकिल खरीददार शुभम शर्मा के निवास स्थान के बाहर अजय कटारिया की निशादेही से बुलेट क्रमांक MP US ZA 4158 को जप्त किया गया । तथा दोनों भाइयों के षडयंत्र का पर्दाफाश किया गया। उक्त दोनों के द्वारा थाने पर झूठा अपराध किए जाने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जाकर धारा 182,211 भादवि की कार्यवाही की जाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा । सन्नी उर्फ भूरा कटारिया पिता नर्मदाप्रसाद कटारिया उम्र 33 वर्ष एवं अजय पिता नर्मदाप्रसाद कटारिया दोनों निवासी तहसील कार्यालय के पीछे माखन नगर के द्वारा गाडरवाड़ा नरसिंहपुर निवासी शुभम शर्मा को फायनेस की गई मोटर साईकिल षडयंत्र पूर्वक बेचकर तथा धोखाधड़ी करने के कारण फरियादी शुभम शर्मा द्वारा आरोपी सन्नी उर्फ भूरा कटारिया एवं अजय कटारिया के विरुद्ध थाना माखन नगर जिला नर्मदापुरम पर अपराध क्रमांक 339/2023 धारा 420,120बी भादवि का पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण के आरोपियों को आज दिनांक 19/07/2023 को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय पेश किया जायेगा। जप्त मशरुका : मोटर साईकिल बुलेड क्रमांक MP 05 ZA 4158 (कीमत लाख 50 हजार रूपये)।
वारदात का तरीका :
षडयंत्र पूर्वक बुलेट चोरी की झूठी रिपोर्ट पंजीबद्ध कराकर फायनेंस की गई राशि की किस्त नहीं भरना तथा मोटर साईकिल बेचकर एवं बीमा कंपनी से आर्थिक लाभ प्राप्त करने की फिराक में धोखाधड़ी करना । उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका उप निरी. हेमंत निशोद, प्र. आर. प्रीतम बावरिया, आर. जगजीत भाटिया एवं उल्लेखनीय भूमिका निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे, उप निरी. हेमंत निशोद, प्र. आर. प्रीतम बावरिया, आर. जगजीत भाटिया, आर. कपिल जाट, आर. महेंद्र सिंह धुर्वे, आर. मनीष सोनी. आर. आयुष चौबे की मुख्य भूमिका रही ।


