नर्मदापुरम/मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) द्वारा रविवार को पचमढ़ी में पचमढ़ी मानसून मैराथन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। जिला प्रशासन नर्मदापुरम के सहयोग से आयोजित हुई मैराथन में देशभर से 1350 धावकों ने हिस्सा लिया और पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर श्रेणियों में दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ की शुरुआत एमपीटी ग्लेनव्यू होटल से हुई। 42 किलोमीटर दौड़ अलसुबह 3 बजे शुरू हुई। शेष तीनों दौड़ सुबह 6 बजे शुरू की गई। जिसे नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपसंचालक युवराज पडोले ने फ्लैगऑफ की। दौड़ में चार वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया।
नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह भी 21 किमी दौड़ें। समापन के बाद एक समारोह में अतिथियों द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी व मेडल दिए गए।
खजुराहो में भी होगी मैराथन
पुरस्कार वितरण समारोह में टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. एस.के. श्रीवास्तव ने सभी धावकों को बधाई दी ओर बताया कि पचमढ़ी की तर्ज पर खजुराहो में भी मैराथन होगी, जिसका आयोजन 11 फरवरी, 2024 को किया जाएगा। उन्होंने सभी धावकों को मैराथन के लिए आमंत्रित किया। उपसंचालक श्री युवराज पडोले ने बताया कि लगातार पांच वर्षों से हो रही पचमढ़ी मानसून मैराथन को लेकर देशभर में उत्साह रहता है। अब पचमढ़ी में ही 17 दिसंबर को एक अल्ट्रा मैराथन (30, 60 ओर 90 किलोमीटर) होने जा रही है, जिसके लिए भी रजिस्ट्रेशन जल्द शुरु किए जाएंगे। सम्मान समारोह में सतपुड़ा फील्ड डायरेक्टर श्री एल कृष्णमूर्ति, पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ऐ यू खान, साडा श्रेत्रीय अध्यक्ष श्री कमल धूत, केए कनेक्ट से मिनेश रामभिया भी विशेष रूप से मौजूद थे।
विजेताओं की सूची
42 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता पी सेल्वन
42 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता विनीता मण्डलोई
21 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता रमनजीत
21 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता युविका मेरोथेन
10 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता दत्ता कुमार
10 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता कविता शर्मा
5 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता संभव मिश्रा
5 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता दिव्यांशी