नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंत्री कुणाल सराठे के नेतृत्व में महात्मा गांधी महाविद्यालय में प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौपा। नगर मंत्री कुणाल सराठे ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पिछले 3 सालों से ज्ञापन पर ज्ञापन दिये जा रही है और कई छोटे छोटे आंदोलन भी शांति पूर्ण तरीके से किये है लेकिन अभी तक महाविद्यालय से कोई संतुष्टि पूर्ण जबाब नही मिला और साथ में ये भी बताया की इस बार विद्यार्थी परिषद ने 7 दिन में सन्तुष्टि पूर्ण जबाब नही मिला तो विद्यार्थी परिषद 7 दिन के बाद महाविद्यालय में ताला बंदी कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देते समय नगर सह मंत्री कनिष्क शर्मा, काजल वस्तवार, निशांत मेहरा, सविता केवट, प्रशांत मेहरा, रोहित मेहरा, आयुष मालवीय, नीरज प्रजापति, आयुष मेसकर, अंशुल गुलबाके, पायल वर्मा, राधिका मालवीय, अर्जुन चौधरी आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।