नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /शहादत का पर्व मोहर्रम चल रहा है, इस अवसर पर नगर मे अनेको आयोजन हो रहे है। इसी क्रम मे आज़ाद कमेटी ने बड़ी सवारी के पास भव्य शाही हुसैनी लंगर का आयोजन किया कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफ़ा ने बताया की सभी सदस्य बहुत अक़ीदत और मोहब्बत से इस शाही लंगर को बनाते है सारे अनाजो को सम्मलित कर इसे तैयार किया जाता है इसलिए इसे खिचड़ा कहते है। गुरूवार की रात 8 बजे से इसे बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई 24 घंटे की बनने की अवधि पश्चात शुक्रवार शाम 8 बजे बड़ी सवारी के पास इसका भव्य वितरण हुआ।जिसमे नगर के कोने कोने और आसपास से आये लोगो ने इसमे शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित किया इस पारम्परिक लंगर की मोहर्रम पर्व पर अलग ही महत्ता है और सदियों से मौला इमाम हुसैन पर आस्था रखने वाले सभी जात धर्म और संगठन के अनुयायी इसका आयोजन करते है। कार्यक्रम में कमेटी के मोहम्मद शाकिर , फैज़ान उल हक़ , गुलाम हैदर , सय्यद फारुख अली, मो जावेद, महताब ताजी, गुलाम हुसैन ,फैज़ान खान ,मोहम्मद आमिर , गुलाम अली, पंकज नामदेव, मोहम्मद उमर, नूर मुहम्मद , राजिक मस्तान, जाबिर , गुलाम मुहम्मद , शिवम साहू , गुलशेर , परवेज़ फ़ाज़ली आदि उपस्तिथ रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722