नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / इटारसी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदुस्तान के मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि को यादगार बनाने के लिए “सरगम म्यूज़िक कॉलेज” व रोटरी क्लब और लायंस क्लब मैत्री द्वारा भव्य संगीतमय आयोजन किया जा रहा है। सभी संगीत साधक इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं, हर दिन 4 से 5 घण्टे चल रही है रियाज़। यदि आज मोहम्मद रफी साहब जिंदा होते तो वे 99 वर्ष के होते। नर्मदापुरम की शान कहे जाने वाले संगीतकार अरनेष्ट देव, सीताराम मरावी, नीलेश टिकरिया, गोलू, मयंक तिवारी, संजीव लोवंशी, अभिषेक मालवीय, दिलशाद सहित जिला कलाकार संघ का हर कलाकर इस कार्यक्रम को संगीत से सजायेंगे। वहीं सरगम म्यूजिक कॉलेज के स्पर्श नागे, शुभम, हर्ष, माधुरी व रूपा विश्कर्मा और सोनू सिद्धार्थी व सलोनी तिवारी अपनी कला का परिचय देंगी। अपने 29 वे वर्ष में आयोजित किये जा रहे, इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के कई जिलों से कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। गायक कलाकारों में सुनिधि तिवारी बनारस (उ.प्र.) रोशनी तनवानी व प्रिया देव भोपाल, स्वरलता लोधी विदिशा, लता खरे पिपरिया, पद्मिनी ठाकुर टिमरनी सहित इटारसी की मशहूर कलाकार प्रिया प्रियंका रांधे, श्वेता पगारे रफी साहब के युगल गीतों में अपनी सुमधुर प्रस्तुति देंगी। राष्ट्रीय कवित्री प्रमिला किरण द्वारा अपनी रचनाओं की प्रस्तुति भी दी जाएगी। वहीं गायक अबरार खान, राजेन्द्र सिंह, डॉ. नमन तिवारी, ठाकुर, सतीश शर्मा, आलोक गिरोटिया, शशांक बैसाखिया, संजीव सोनी, दीपक सोनी, हयात खान, भरत गायकवाड़, अफसर अली, साजिद खान, बिट्टू तिवारी, शिबू मैथ्यू, विक्की मौर्य, मनोज तिवारी, अनिल अरखेल, अजय राज, विशाल अमले, राजा आतिफ़, राजेश सिंह, लेखराज, के के शुक्ला, अनिल शुक्ला, अज्जू तोमर सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। अर्थ सोशल एन्ड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन व सरगम म्यूज़िक कॉलेज के डायरेक्टर जीतेन्द्र राजवंशी ने बताया कि इटारसी के “भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम” में हमेशा की तरह इस बार भी एक सुरीली संगीतमय शाम सजाने का हमारा प्रयास है। जिसमें ऑर्केस्ट्रा में उपयोग होने वाले अनेक म्यूजिकल इंस्टूमेंट (वाद्य यंत्र) के साथ कराओके पर भी प्रस्तुति देने वालो उम्दा कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा। इस तरह के प्रोगाम की शायद ये आखिरी पीढ़ी है और इसे देखने वाले भी संभवतः हम अंतिम पीढ़ी के व्यक्ति होंगे। इस तरह के आयोजन में समस्त संगीत, कला प्रेमियों की सहभागिता के बगैर कुछ भी संभव नहीं है इसलिए उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि समस्त कला प्रेमी इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर हमारा साथ जरूर देंगे। संगीतकार जीतेन्द्र राजवंशी ने उम्मीद जताई है कि मेलोडियस पुराने एकल व युगल गीतों के साथ लाइव स्टेज पर उपयोग होने वाले वाद्ययन्त्रों से सजने वाली आपकी और हमारी यह सुरीली शाम यादगार रहेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722