प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /आज दिनांक 28/07/2023 शुक्रवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के सभा कक्ष में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था प्रभारी अधीक्षक डॉ. आर. के.चौधरी तथा अतिथि के रूप में डॉ. एस.डी. बड़ोदिया सम्मिलित हुए। उक्त कार्यशाला में चिकित्सक के साथ-साथ सीनियर नर्सिंग स्टाफ आईसीटीसी स्टाफ, ओएसटी स्टाफ , एलएचबी स्टॉफ और प्रज्ञा सोशल आर्गेनाइजेशन का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा । विशिष्ट अतिथि डॉ. आर के चौधरी द्वारा हेपेटाइटिस जैसी भयावह बीमारी पर संपूर्ण प्रकाश डाला गया साथ ही आईसीटीसी एवं टीआई परियोजना के कार्य की प्रशंसा की गई। विशिष्ट अतिथि के उपरांत, अतिथि एवं ओ एस टी प्रभारी डॉ. एस. डी. बड़ोदिया द्वारा हेपिटाइटिस बी और सी की जानकारी दी गई। उसके उपरांत टी आई परियोजना के प्रोग्राम मेनेजर मोहित भल्लवी ने बताया कि हमारा एनजीओ एच आई वी एवं हैपेटाइटिस जैसी बीमारियों पर कैसे कार्य कर रहा हैं तथा हम अपने प्रोटोकल में रहकर आई सी टी सी एव अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करते हैं। हेपेटाइटिस व्यक्ति के जीवन को किस-किस प्रकार से प्रभावित करता है ? उसके लक्षण क्या है ? तथा उनका निदान कैसे किया जाता है ? इस पर हमारी सीनियर सिस्टर रीता , सिस्टर सुचिता जॉनस, सिस्टर विना , सिस्टर रंजनी, सिस्टर रेबेका , सिस्टर हेमलता ने अपने विचार व्यक्त किये , साथ ही स्वास्थ विभाग के मीडिया प्रभारी सुनील साहू , ओ एस टी काउंसलर श्रीमति प्रियंका दुबे ने भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन आई सी टी सी परामर्शदाता गणेश उपरारिया द्वारा किया गया व आभार व्यक्त ओ एस टी डाटा मैनेजर श्रीमती देविका पाठक द्वारा किया गया । कार्यक्रम के सह – सहयोगी प्रज्ञा सोशल ऑर्गेनाइजेशन का समस्त स्टाफ जिसमें संस्था के पीएम मोहित भलावी , एम & ई सम्राट कापसे , काउंसलर बसंत सोनी , ओ आर डब्ल्यू सुमित यादव , गौरव तेकाम, आयुषी सेन एवं पियर रोहित वानखेड़े , जगदीश , बंटी, अभिलाषा मेहरा उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722