नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / रायसेन के श्रवण कुमार राष्ट्रीय गौरव अवार्ड मिलने पर गिरजेश कुशवाहा एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव संस्कार सेना रायसेन एवं समाजसेवी बबलू वर्मा संस्कार सेना रायसेन को संस्कार सेना में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिशन स्वस्थ भारत एवं संस्कार सेना के संयुक्त तत्वाधान में गाजियाबाद में भव्य समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों द्वारा अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं संस्कार सेना में उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इस अवार्ड प्राप्ति से रायसेन नगर का नाम रोशन हुआ, जिससे प्रसन्न होकर दोनों समाजसेवियों के मित्रों ने जगह-जगह स्वागत किया। सर्वश्री विजय राम लोहट एडवोकेट, अशोक सोनी, लीला सोनी पूर्व अध्यक्ष गण श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन नवीन चतुर्वेदी, सर्व सेन समाज के जिला अध्यक्ष सूर्या , मलखान सिंह रावत, तिलक शाक्य, संजय सक्सेना, विजय चढ़ार , नवीन चतुर्वेदी, विनीत रघुवंशी, चंद्रेश जोशी, लाल पटेल, संपादकगण वरिष्ठ पत्रकार अरुण सेंड, राजू सोनी, बाबूलाल चक्रवर्ती, हुकुम सिंह तेकाम, राहुल सेन, राजू सेन, राहुल सेन सहित अनेक लोगों ने स्वागत कर बधाई दी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722