प्रदीप गुप्ता/ नर्मदा पुरम / बरगी डैम से पानी छोड़ने की वजह से नर्मदा पुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर आज दोपहर 2 बजे 957.40 फ़ीट रिकॉर्ड किया गया। जो कि खतरे के निशान 967 फीट से लगभग 10 फीट कम है। नर्मदा नदी के जलस्तर को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुर करन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ ने साथ 2 दिन पहले सेठानी घाट का निरीक्षण भी किया। बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए आमजन से नदी के किनारे ना जाने की अपील भी की। इस दौरान राहत कैंपों का भी निरीक्षण किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722