नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : रविवार को समर्पण ग्रुप के सभी सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा दोनों मंदिर परिसरों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया । इस अवसर पर अमरूद नीम नारियल एवं कनेर के पौधे लगाए गए। तथा पौधों के संरक्षण के लिए स्थानीय पार्षदों से ट्री गार्ड लगवाने का निवेदन किया गया ताकि इन पौधों को जानवरों से बचाया जा सके । ग्रुप के सभी सदस्यों ने स्थानीय वासियों से निवेदन किया कि वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता दें। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों एवं मंदिर के पुजारियों ने समर्पण ग्रुप के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि समर्पण ग्रुप बहुत अच्छा कार्य कर रहा है और निरंतर समाज सेवा के कार्य में लगा हुआ है हम ग्रुप के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हैं । समर्पण ग्रुप निरंतर सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर समर्पण ग्रुप के महामंत्री रामबाबू सिंह राजपूत ने कहा हम लोग अधिक से अधिक पौधों लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे सकते हैं आप सभी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग अवश्य दें। सचिव गिरधारी चौरे ने कहा आज बारिश के मौसम एवं हमारे आसपास के क्षेत्र में गंदगी होने के कारण कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है जिसमें अभी आई फ्लू नामक बीमारी लोगों को अत्यधिक प्रभावित कर रही है जिसमें छोटे बच्चे बहुत ज्यादा प्रभावित हैं अतः अपने आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रख कर इस प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर समर्पण ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया (मासाब) , अध्यक्ष राजेश चौधरी , उपाध्यक्ष अंकित राठौर, सचिव गिरधारी चौरे, सह सचिव रोहित सनस, कोषाध्यक्ष मुकेश पाल, अरविंद कसोटिया, नगर मंत्री मनोज बाऊसकर, महामंत्री रामबाबू सिंह राजपूत, महामंत्री मोहनदास करारे, नगर मंत्री सतीश पटेल, भानु सिंह राजपूत एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722