नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /10 अगस्त को पिपरिया में आने वाली संत रविदास जी की समरसता यात्रा के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की चयनित नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक 3 सेमरीतला से सोबरन पटेल तथा सह प्रभारी प्रिंस बेलवंशी (परामर्शदाता) द्वारा गांव गांव जाकर समिति के पदाधिकारियों, बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थिओ से चर्चा कर घर घर जाकर ग्रामीणों को पीले चावल देकर यात्रा में खेत की मिट्टी, नदी का पानी लेकर ग्रामीणों को सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। परामर्शदाता प्रिंस बेलवंशी द्वारा स्कूल में जाकर बच्चो को भी संत रविदास जी की समरसता यात्रा के बारे में बताया जा रहा है। ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से मिलकर भी ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल करने हेतु संपर्क किया जा रहा है। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तथा विद्यार्थी प्रशांत पटेल, संजय ठाकुर, नवलकिशोर जन सेवा मित्र श्रीमति कमला पटेल, सुयश पुरोहित द्वारा अपने अपने गांव के लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722