नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /समाज सेवा के क्षैत्र में हमेशा ही अग्रणी रहा आदर्श महिला क्लब ने आज फिर समाज के उस क्षैत्र के लिये सहयोग प्रदान किया, जिनको सही मायने में जरूरत रहती है। आज आदर्श महिला क्लब ने सरकारी हॉस्पिटल के NCR जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र ज़िला चिकित्सालय में दरवाजे एवं खिड़कियों में पर्दें लगवाये ताकि धूप ओर धूल से बचाब हो एवं नये चादर, तकिया खोल भी, जिससे साफ चादर पर बच्चें सो सके। क्लब अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया कि हम लोग शुरू से कुरोषित बच्चों की देखभाल करते आ रहै है। पिछली वर्ष 42 बच्चे गोद लिये थे जो लगातार देखभाल से एकदम स्वास्थ्य होकर सामान्य श्रेणी में आ गये है। आयोजन में डॉं. श्रैया मालवीय मेडीकल ऑफिसर , नीरजा फौजदार , श्वेता जैन, नीता ओशीन, रचना मस्ते, भावना चावरा , ज्योति जैन , निधी जैन , नम्रता मंहत , सारिका जैन श्वाती दुबे , रजनी चौधरी एवं अन्य स्टॉफ, कुपोषित बच्चे, अभिभावक भी उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722