इटारसी : बालिका शिक्षा की महत्ता को अपनाते हुए निजी स्कूलों को सहजता के साथ कार्य करने की आवश्यकता अपनाना जरूरी हैं किंतु इसके उलट ही कार्यप्रणाली देखने को मिल रही हैं । विगत दिनों पालक अजय सिंह नायक की पुत्री सुनयना नायक को अपने परीक्षा परिणाम को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा । पालक अमित नायक का कहना हैं कि सुनयना को पहले वर्धमान स्कूल द्वारा 8 वीं उत्तीर्ण बताया था। उन्हें इस सत्र में 15 से 20 दिन स्कूल में नौवीं कक्षा में प्रमोट करके बिठाया भी था। जब वह उसकी टी सी लेने विद्यालय पहुंचे तो शाला प्रबंधन ने उन्हें कहा कि आपकी बेटी तो 8वीं अनुत्तीर्ण हैं । पालक ने सजगता दिखाते हुए शिक्षा पोर्टल में स्टूडेंट ट्रैकिंग करके देखा तो सुनयना सत्र 2022-23 में आठवीं उत्तीर्ण होकर सत्र 2023- 24 में स्कूल द्वारा कक्षा 9 वीं में दर्ज थी । पालक ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की किंतु किसी भी प्रकार से विद्यार्थी हित में कार्यवाही ना करते हुए आठवीं फेल की अंकसूची एवं टी सी उन्हें थमा दी गई । इस घटना से पालकगण असहज है वो शासन से जाँच एवं न्याय चाहते हैं ।