इटारसी : अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा अखंड भारत दिवस जय स्तंभ चौक इटारसी में मनाया गया । इस मौके पर उपस्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार ओर जिला सह मंत्री राजा प्रजापति एवं नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, नगर से मंत्री प्रमोद शर्मा और महिला मोर्चा से मीना रैकवार, युवा मोर्चा से अनुराग, सदस्य भानु जोठे मनीष प्रजापति, राहुल प्रजापति, कालू नायक, पवन महोवे, नरेंद्र मालवीय, पिपरिया से अर्जुन धुर्वे, मनोज भाट और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।