इटारसी : वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के नाम का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा को सौंपकर प्रदेश के सेवानिवृत्त पेंशनरों के डी ए की घोषणा में बाधक बन रही मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को, पेंशनरों के हित में तत्काल विलुप्त करवाने की मांग की है। इस अवसर पर मंच परिवार के सदस्यों सुरेन्द्र सिंह तोमर एवं विजय मंडलोई की विशेष उपस्थिति रही।