इटारसी : रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण इटारसी नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राजपूत के मुख्यातिथ्य द्वारा सपन्न हुआ। इस अवसर पर दयाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ अचलेश्वर दयाल, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी श्री कन्हैयालाल रैकवार, किसान मोर्चा महामंत्री श्री राकेश मालवीय, दयाल नर्सिंग कॉलेज प्रभारी श्री अखिलेश चौसे, हिंदू महासभा से नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन हुआ। सामूहिक नृत्य श्वेता मिर्धा, दिव्यानी म्हस्के, राधिका कहर, सुहानी कहार, तमन्ना सिहोते, ट्विंकल मालवीय द्वारा देश भक्ति पर प्रस्तुत किया गया। एकल नृत्य हिमांशु मौर्य एवं सिद्ध हनोतिया ने प्रस्तुत किया । आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने विचार छात्रा शिवानी उइके ने प्रस्तुत किये । इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में विद्यार्थियों को बताया एवं तिरंगे के रंगों के संयोजन के महत्व को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया एवं सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्कूल उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे, कोऑर्डिनेटर शीशा गोस्वामी, सागर मालवीय, निकिता बामने, सरिता गोर, हर्षिला, देविका मिश्रा, अंजलि कौशल, सलोनी कहार, कंचन राय, शिखा सोलंकी का सहयोग रहा। मंच संचालन प्रेमलता पटेल द्वारा किया गया।