इटारसी : रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल शिवराजपुरी कॉलोनी इटारसी में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनामिका वर्मा प्रदेश अध्यक्ष न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ ने रानी अवन्ति बाई लोधी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक लगा कर दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की गई। नन्ने मुन्ने छात्र मृदुल हनोतिया एवं चिराग गोह द्वारा एवं शिवानी उइके, देवयानी म्हस्के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई। साथ ही सिद्धि हनोतिया द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में रानी अवंती बाई की शानदार झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें छात्रा ट्विंकल मालवीय ने रानी अवंती बाई के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। सभी अतिथियों ने उन्हें तिलक लगाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए अनामिका वर्मा ने कहा कि रानी अवंती बाई की वीर गाथा से हमें प्रेरणा लेकर नारी सशक्तिकरण को मजबूत करने की आवश्यकता है। अपने आप को कमजोर ना समझे उन्होंने कहा कि शासन को रेलवे स्टेशन का नामकरण रानी अवन्ति बाई से होने के बारे में कदम उठाना चाहिए । साथ ही उन्होंने अपनी माता जी डॉ शशि प्रभा वर्मा की संघर्ष एवं प्रेरणा का वर्णन किया। रानी अवंती स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने रानी अवंती बाई के वीर बाल्य काल के बारे में बताया कि उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में ही खतरनाक बाघ से मुकाबला कर उसे धराशायी किया था। रानी अवंती बाई की इस घटना से हमें उनके वीर बालिका शौर्य पर गर्व होता है आज के समय हर एक बच्चियों को इससे प्रेरणा मिलती है किस प्रकार से विपरीत परिस्थितियों में हमें वीरता का प्रदर्शन करके मुकाबला करना चाहिए एवं रानी अवंती बाई के त्याग, बलिदान, प्रेरणा एवं करुणा को अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश सदस्य प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि रानी अवंती बाई के लड़ाकू एवं जुझारूपन से हम सभी को वीरता के साथ परिस्थितियों को संभालने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी तहसील अध्यक्ष संजय मंडराई ने सभी छात्र छात्राओं को रानी अवंती बाई जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके त्याग बलिदान को अपनाने की सलाह दी। समाजसेवी भगवती वर्मा ने कहां की लोधी समाज के शौर्य का प्रतीक रानी अवंती बाई के नाम से शासन की योजनाएं क्रियान्वित करने की आवश्यकता है जिससे उनके नाम को ओर अधिक अमरता मिल सके। लोधी समाज की समाजसेवी संजू लिल्हारे ने रानी अवंती बाई की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में जानकी चौरे, गौरव राजपूत, अर्जुन धुर्वे उपस्थित रहे। साथ ही स्कूल उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे, कोऑर्डिनेटर शीशा गोस्वामी, सागर मालवीय, निकिता बामने, सरिता गोर, हर्षिला, देविका मिश्रा, अंजलि कौशल, सलोनी कहार, कंचन राय, शिखा सोलंकी का सहयोग रहा। मंच संचालन प्रेमलता पटेल द्वारा किया गया।