प्रदीप गुप्ता/ नर्मदा पुरम / साउथ कोरिया की नूगा बेस्ट कंपनी कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग कर मिल रहा है स्वास्थ्य में लाभ। बता दे कि चौधरी कंपाउंड कोठी बाजार में नूगा वेस्ट कंपनी के डायरेक्टर मयूर मालवीय जो कि प्रतिदिन इटारसी से नर्मदापुरम आकर शहर वासियों को स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देखकर एवं प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने के बाद सभी लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। नूगा बेस्ट की मशीन रिसर्च सेंटर में भी टेस्ट हो चुकी हैं। सभी प्रोडक्ट में हीटिंग सिस्टम के द्वारा मानव शरीर की बीमारी वी पी, ब्लड शुगर, जोड़ों के दर्द दूर होता है। डायरेक्टर मयूर मालवीय ने बताया कि आज हमने हमारी नूगा वेस्ट कम्पनी की NDT NM 2500 H मेट को लांच किया है जो कि अभी तक की पुरानी दो मेट्रो को इम्प्रूव करने के बाद नई तकनीक से बनी हुई है जिससे यह मेट जल्दी गर्म होगी और लोगों को तुरंत फायदा देगी। इस मेट को अभी पुराने मेट के रेट पर ही दिया जा रहा है यह ऑफर 24 अगस्त तक होगा इसके बाद इसके रेट बढ़ जाएंगे। थेरेपी सेंटर में डायरेक्टर मयूर मालवीय के साथ राधा कहार, कु. जागृति एवं कु. शाहीन प्रतिदिन थेरेपी सेंटर का लाभ लेने आने वाले के साथ सभी प्रोडक्ट का उपयोग बता कर परिवार जैसा व्यवहार कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिला रहे हैं।

Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

