नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /नगर कांग्रेस कमेटी ने राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रुप में मनाई गई, पुष्प हार पहना कर उन्हें याद किया गया। शपथ दिलाई गई शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शरीफ राईन, मीना वर्मा, संगठन मंत्री विजेन्द्र राजपूत, राकेश शर्मा, प्रेम सोलंकी, बबलू राठौर, कुलदीप राठौर, सीमा श्रीवास, के एस राजपूत लखन रघुवंशी, कमलेश बाथरे, अमित खत्री, राजू मिश्र, रिजवान खान, विक्की आर्य, रामेश्वर पटेल, अशोक दिबोलिया, राजू राजोरिया, देवेन्द्र रिठौरिया, गणेश यादव, देवेन्द्र बाथरी उपस्थित रहे। संचालन अजहर खान ने एवं आभार नेता प्रतिपक्ष अनोखी राजोरिया ने किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722