सेक्टर क्रमांक 1 मिसरोद स्नेह यात्रा सफल बनाने हेतु ग्राम शैल में बैठक संपन्न
समाज उत्थान में सभी वर्गों की सहभागिता, राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना है तो हर समाज और संगठन की सहभागिता व सभी जनों में समरसता के भाव जाग्रत करने के उद्देश को लेकर स्नेह यात्रा निकली जा रही है, इस यात्रा की अगुवाई साध्वी महंत डा. प्रज्ञा भारती द्वारा की जा रही है। 25 अगस्त को स्नेह यात्रा का आगमन मिसरोद सेक्टर के आयेगी, स्नेह यात्रा को सफल बनाने के लिए शैल पंचायत के सरपंच नीलेश गौर की अध्यक्षता में जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था नर्मदापुरम अध्यक्ष आनंद नामदेव, राजेश गौर के द्वारा बैठक ली गई, बैठक में यात्रा को सफल बनाने के लिए कथा मंच तैयार करना, स्थान चयन, स्वागत द्वारा, तोरण द्वार बनाना, ग्रामीणों को आमंत्रित करना जैसे अन्य विषयों पर सहमति बनी, इस यात्रा में जन सहयोग लिया जा रहा हैं। आनंद नामदेव ने बताया की स्नेह यात्रा 25 अगस्त प्रातः सुबह 9 बजे से ग्राम नानपा से प्रारंभ होगी फिर ग्राम कजलास, टिगरिया, मिसरोद, शैल, डोलरिया, बाईखेड़ी, बीसारोडा ग्राम रोहाना एवं नर्मदापुरम सैठानी घाट स्थित तिलक भवन में स्वागत प्रवचन के साथ यात्रा का समापन होगा। बैठक मैं मुख्य रूप से पंच, शैल प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष प्रवीण गौर, ओम प्रकाश गौर, गौरव गौर, पंचायत सचिव भारती गौर, संजय गौर,सूरज सिंह लोवंशी, सौरभ लोवंशी, सुरेश मालवीय, कुंवर सिंह लोवंशी, रेवती प्रसाद गौर, परसराम बरखने,करतार सिंह राजपूत, सुरेश मालवीय, प्रमोद कामले, बसंत मेहरा लखन बरखने उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रवीण गौर जी एवं आभार प्रस्फुटन समिति सचिव ओम प्रकाश गौर द्वारा किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722