नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता में जीआरपी थाना इटारसी एफएसटी दल द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन इटारसी में पीपल मोहल्ला इटारसी निवासी युवक से पांच लाख नगदी जप्त किए गए। संदेह होने पर जीआरपी पुलिस के जवानों ने युवक की तलाशी ली, इसके बाद प्रशासन द्वारा गठित एफएसटी दल द्वारा मोहम्मद अकबर पिता मो. यूसुफ उम्र 40 साल निवासी पीपल मोहल्ला वार्ड न. 9 इकबाल गंज इटारसी से एक बैग में रखे कपड़ों के बीच में नगदी 5,00,000/-रू. (500 के नोट की 10 गड्डियों, प्रत्येक में 100 नोट कुल पाँच लाख रूपये) जप्त किये गये है।संदेही से पूछताछ करने पर नगदी रुपये के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट एवं संतोष जनक जवाब न देने से उसके पास मिले नगदी रुपयों का किसी अपराध के होने के संदेह पर थाना जीआरपी इटारसी धारा 102 जाफौ. के तहत् जप्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान नोडल अधिकारी मृगी अग्रवाल (खाद्य आपूर्ति अधिकारी), द्वारका प्रसाद पाल, उप अंकेक्षण सहा. आयुक्त अकेक्षण लक्ष्मण चावरे, स. उ. नि. थाना अजाक. राजस्व निरीक्षक तोप सिंह पटवारी, हीरेंद्र वर्मा सहित एफएसटी दल के सदस्य उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722