नवरात्रि के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने हवन के बाद मां दुर्गा के अलग- अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई
नर्मदापुरम/ कन्हैया लाल वर्मा /ग्राम पर्रादेह में नवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है आज जिस तरह से श्रद्धालुओं ने नवरात्रों की शुरूआत धूमधाम से की थी। ठीक उसी प्रकार से नवरात्रि के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने हवन के बाद मां दुर्गा के अलग- अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। नवरात्र के आखिरी दिन सोमवार को मां जगदम्बे के हवन का आयोजन ग्राम पर्रादेह पूज्यगुरुदेव आचार्य राजेन्द्र दुबे जी द्वारा हवन पूजन कराया गया जिसमे बड़ी संख्या में भक्तो ने भाग लिया। बताया की नवरात्रि में हवन का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि मां के नवें सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा से भक्तजनों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है। 01हमारे ग्राम में8 स्थानों पर देवी जी की प्रतिमा की पूजन अर्चना हवन हुआ जिसमें समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए