नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /आज 23 दिसंबर शनिवार को स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश महिला इकाई इटारसी, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा इटारसी, लायंस क्लब मैत्री इटारसी और लायंस क्लब कपल इटारसी के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि दयानन्द गुरुकुल आश्रम, ग्राम जमानी में एक एक्टिविटी का आयोजन किया गया .जिसमें दिल्ली, उत्तरप्रदेश, नर्मदापुरम से आये विद्वानों को सुनने का मौका मिला। आचार्य श्री ने कहा यहां से शिक्षित बच्चे देश के भविष्य हे, साथ ही यज्ञ करने का भी अवसर प्राप्त हुआ। ब्रम्हचारियों द्वारा स्वस्ति वाचन , हवन के पश्चात बहुत सुन्दर भजन भी प्रस्तुत किया गया। सभी ब्रम्हचारियों का शाल, मौजे, बिस्किट, चाकलेट देकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात सभी ने सहभोज किया
। आचार्य सत्यव्रत जी ने स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा गुरुकुल शिक्षा और स्कूली शिक्षा के अन्तर को स्पष्ट किया और सभी का आभार प्रकट किया। वैश्य महासम्मेलन की नगर अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, तथा लायंस क्लब मैत्री की अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा अग्रवाल ने आश्रम के आचार्य, ब्रम्हचारियों एवं सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, श्रीमती मनीषा अग्रवाल, श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, श्रीमती निशा दर्डा, श्रीमती सरिता अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रहलाद बंग, निशांत अग्रवाल उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722