नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/ग्राम पर्रादेह में रामलीला महोत्सव का आज दूसरे दिवस पर ग्राम पर पंडित राजेन्द्र दुबे जी के सनिध्य में पूर्व सरपंच कन्हैया लाल वर्मा ने समस्त ग्रामवासियों को संबोधित किया आज भगवान श्रीराम जी के द्वारा धनुष बाण तोड़ा गया ली लीला कराई गई
अयोध्या में हो रही भगवान श्रीराम लला जी की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ग्राम में यह भव्य आयोजन कराया जा रहा
जिसमे समस्त ग्रामवासी बढ़ चल के हिस्सा ले रहे है बड़ी संख्या में छोटे छोटे बालक बालिकाए,भाई बहने वरिष्ठजनों की कार्यक्रम में पधार पत्रों का उत्सव बड़ा रहे है
पूर्व सरपंच कन्हैयालाल वर्मा ने सभी पत्रों का तिलक लगाकर अभिवादन किया,
अयोध्या में हो रही भगवान श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा के बारे में ग्रामवासी को बताया ओ22 तारीख को भव्य आयोजन कराने हेतु निवेदन किया
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722