नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसको लेकर के सेठानी घाट स्थित तिलक भवन में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में शहर की विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख, मंदिर के पुजारी , पंडित , महंत और संगठनों के कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान नागरिक शामिल होंगे । बैठक में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम मनाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी । बैठक में मंदिरों को सजाना, घर घर में दीपोत्सव के कार्यक्रम सहित अन्य धार्मिक आयोजन , भजन , सुंदरकांड सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी। पीयूष शर्मा ने बताया कि बैठक में शहर में होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम के संबंध में वरिष्ठजनों और विशिष्ट जनों से विचार विमर्श किया जाएगा। सभी प्रबुद्ध नागरिकों से बैठक आयोजित करने वाले धर्मप्रेमियों ने आमजन से अपील की, कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722