इटारसी/ प्रदीप गुप्ता /पंजाबी सनातन समाज इटारसी एवं पंजाबी महिला मंडल द्वारा 22 तारीख को अयोध्या मे होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले पंजाबी सनातन समाज द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का 11 बार किया गया। इस मोके पर समाज के सेकड़ो महिला एवं पुरषो ने धर्म का लाभ उठाया।
इसके बाद आयोजन समिति के भारत भूषण (मिंटूगांधी), मनोज बतरा, कर्मवीर गांधी, सतीश बतरा, प्रकाष बत्रा, मनोज पोपली एवं पंजाबी समाज महिला मंडल की श्रीमती भारती पोपली, श्रीमती किरण साहनी , श्रीमती लता बतरा, श्रीमती नीलम गांधी, श्रीमती मिंटू नीलम गांधी ने कार्यक्रम मे आये सभी सामाजिक जनों का आभार व्यक्त किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722