नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /आज इंदिरा चौक स्थित श्री राम हार्डवेयर गोदाम में 6 कबर बिज्जू दिखने से मजा हड़कंप। वहां पर लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ एकत्र हो गई। फिर लोगों ने वन्य जीव अभी रक्षक उदय सराठे को कॉल किया और सूचना दी उदय सराठे ने तुरंत वहां पहुंचकर देखा कि यह गोदाम में है फिर एक एक कर के 6 कबरबिज्जू का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा और सभी लोगो को बताया कि यह सभी बेजुबान जीव है, इन्हे कभी नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए, में ये काम कई सालो से करता आ रहा हूं। जहां भी कहीं कोई जहरीले जीव जंतु दिखें तो उदय सराठे को मो. नं. 7489112900 पर कॉल कर सकते हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722