बनखेड़ी : बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले चंदौन गांव में कल शाम ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक चंदन पटवा पर अज्ञात लोगों ने 3 से 4 बार फायरिंग कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इन्हें घायल अवस्था मैं बनखेड़ी अस्पताल लेकर आए वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम के लिए रेफर कर दिया गया इस दौरान रास्ते में तवा पुल के पास चंदन पटवा ने दम तोड़ दिया। चश्मदीद ने बताया कि उनका नए पेट्रोल पंप पर निर्माण कार्य चल रहा था उसे में देखने गए हुए थे। यह रास्ते में खड़े थे तभी एकदम से एक कार आई और अज्ञात लोगों ने चंदन पटवा पर धड़ाधड़ 3 से 4 बार फायरिंग कर दी। वहां खड़े अन्य लोगों ने कार पर पत्थर बरसाना चालू कर दिया जिससे उसे कर का शीशा भी टूटा लेकिन हमलावर कार लेकर फरार हो गए। चंदन पटवा का हायर सेकेंडरी स्कूल के अलावा आई टी आई प्राइवेट, एन आई ओ एस संस्थान भी संचालित हैं । नर्मदापुरम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिला पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं स्कूल संचालकों डॉ प्रताप सिंह वर्मा, कमलेश साहू, घनश्याम यादव, अनिल गैहरैय्या, शीलमन भींगरदिवे, संजय मंडराई ने श्रद्धा सुमन प्रेषित किये है।