मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मलाजपुर में की भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा. प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सहयोग की अपील करते हुए जनता से मांगा 400 पार का लक्ष्य पुरा करने का सहयोग
https://x.com/SatarkSoni/status/1784578678774788418?t=mV2DrxbzpM4pnn6vu3PYKw&s=08
बैतूल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र के चिचोली शहर के मलाजपुर में रविवार को चुनावी सभा की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ महाराजपुर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजई बनाने की अपील करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सहयोग करने की अपील के साथ 400 पार करने लक्ष्य में सहयोग देने की अपील की. मुख्यमंत्री श्री यादव ने इस क्षेत्र में पिछले लंबे समय से भाजपा को सहयोग देने हेतु लोगों का धन्यवाद भेज दिया और प्रेम उसने बनाए रखने की बात कही.
आगे उन्होंने बैतूल संसदीय क्षेत्र में खेत में पानी पहुंचाने के लिए 66 सिंचाई परियोजनाएं 2000 करोड़ की लागत से बनाने की भी बात कही. सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार के माध्यम से संसदीय क्षेत्र में 1 लाख 11000 पक्के मकान भी बनाए गए हैं जो कांग्रेस सरकारों में कभी नहीं हुआ. श्री यादव ने बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल का उल्लेख करते हुए कहा की राजनीति के अलावा रोजगार के क्षेत्र में भी खंडहर बाल उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं उन्होंने उन्हें अपना मित्र बताया.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के सभा में मंच पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी डी डी उइके, विधायकों में हेमंत खंडेलवाल, चंद्रशेखर देशमुख, महेंद्र सिंह चौहान, डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, श्रीमती गंगाबाई उइके, पूर्व विधायक अल्केश आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, पूर्व विधायक रामजीलाल उइके, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधाकर पवार ,महामंत्री कमलेश सिंह, गुरु साहब बाबा के महन्त सहित अन्य लोग उपस्थित थे.