इटारसी: अखिल भारत हिंदू महासभा युवा मोर्चा नगर इटारसी की इकाई की आवश्यक बैठक स्थानी कमला नेहरू पार्क में आयोजित की गई। मीटिंग का उद्देश्य युवाओं को संगठित कर हिंदू महासभा के आगामी मानवता एवं हिंदुत्व के कार्यों को आगे लाकर उनका योगदान बढ़ाना है। इटारसी शहर में चल रही अपराधिक गतिविधियों के विरोध प्रदर्शन के लिए आगामी योजना को तय किया गया। वर्तमान समय में डिजिटल युग के बढ़ते दुष्प्रभाव से मेन ट्रैपिंग की बढ़ती हुई घटनाएं, हुक्का एवं कैफ़े के द्वारा नवयुवकों को गलत रास्ते पर चलाकार अपराध में फसाया जा रहा है। जिसे अति शीघ्र रोकने की जरूरत है । हिंदू महासभा का उद्देश्य जल्द से जल्द अधिक से अधिक युवाओं को उनकी सदस्यता भागीदारी तय करना है। मीटिंग में अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी एवं महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार, संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा, नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय सह मंत्री प्रमोद शर्मा, हर्ष प्रजापति, प्रवीण चौरे, आयुष राजपूत, देवेंद्र अहिरवार, रितेश चौधरी, ऋषभ पटेल, कृष्णा सुनानीया, अमन प्रजापति, सूरज, अल्ताफ खान, राहुल के साथ अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।