एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
नर्मदापुरम / भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम एवं मानवाधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गौर कालोनी मालाखेड़ी में पौधरोपण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत नर्मदापुरम में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्यसभा सॉंसद एवं भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति माया नारोलिया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नर्मदापुरम विधायक सीता़शरण शर्मा, डॉं. पंडित गोपाल प्रसाद खड्डर , गजेंद्र चौहान , राहुल सिंह ठाकुर , अभियान प्रभारी श्रीमति नीरजा फौजदार , प्रशॉंत तिबारी जिला उपाध्यक्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम में नर्मदापुरम नगर मंडल, नर्मदापुर मंडल के समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारिय, जनप्रतिनिधिगण एवं राहुल गोस्वामी, प्रवीन तिबारी, पं जगदीश मिश्रा, अशोक पाण्डेय, एन सी जैन, रामगोपाल चौबे, भावना चावरा , रचना मस्ते, अनीता आर एल जैन, जयंती जैन, महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला राठौर, ममता राठौर, अनामिका वर्मा, ज्योति रेकवार, लता मिश्रा, मधु मिश्रा, स्नेहलता गुरू, अपूर्णा स्वामी, गुलाब बाई, संतोष मेहतो, जयंती गौर, सोनाली दुबे, भारती गौर, माया बिजोरिया, रतन परसाई, शीला गौर, सोनिया दुबे, अर्पित मालवीय, मानव अधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट नर्मदापुरम के सदस्य उपस्थित रहे।