नर्मदापुरम / स्वच्छता ही सेवा अभियान अंर्तगत जन अभियान परिषद नर्मदापुरम द्वारा चयनित वीणा -पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई, नर्मदा महाविद्यालय से मुख्य मार्ग छोटी समाधी होते कालेज में समापन हुआ, स्वच्छता रैली में मुख्य रूप से सी एमसीएलडीपी कोर्स के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू छात्र छात्राओं ने विशेष भागीदारी की। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जन समय में स्वच्छता की मानसिकता अपनाना हैं। छात्र छात्राओं ने स्वच्छता संबंधित नारे लगाए। स्वच्छता रैली में वीणा पाणि संस्था अध्यक्ष आनंद कुमार नामदेव, परामर्शदाता श्रीमती नेहा तिवारी, अरुण राणा, राजेश गौर, राजेंद्र कुशवाह अशोक एवं एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।