नर्मदापुरम / एम पी ई बी के जोन 2 क्षेत्र के अंतर्गत 33/11 के वी उपकेंद्र आनंद नगर का रख रखाव किया जाना है। दिनांक 1/10/2024 दिन मंगलवार को सदर बाजार फीडर के मेंटेनेंस होने से सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक आनंद नगर, नर्मदा बिहार कॉलोनी, एनएमवी कॉलेज के पास, गैरेज लाइन, सदर बाजार, बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी , सातरास्ता, अमर चौक, स्टेशन रोड, हीरो हौंडा शोरूम आदि क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।