नर्मदापुरम / श्रीविद्या ललितम्बा समिति के तत्वाधान में आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में 7 नवंबर से 13 नवंबर आयोजित होने वाले श्री सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम हेतु मात्रशक्ति की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा एवं सभी मातृशक्तियों ने कार्यक्रम के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत किये । मातृ शक्तियों द्वारा मिट्टी वितरण पूजा सामग्री भंडारा शोभायात्रा आदि विषयों पर अपने अपने विचार रखे । आचार्य श्री ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म की आधारशिला माताएं है । माताएं ही धर्म को संचालित करती है। इस आयोजन को विशाल बनाने का श्रेय भी माताओं को ही जाता है ।आचार्य श्री ने कहा कि इस सवाकरोड़ शिवलिंग निर्माण का उद्देश्य केवल धर्म का प्रचार , जनजागृति एवं मातृ शक्ति का समाज मे सम्मान है। उल्लेखनीय है कि यह नगर का दसवा सवा करोड शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय रुद्राभिषेक का आयोजन है । इसके अतिरिक्त राजगढ़ , रायगढ़, बैतूल, पचौर, सोहागपुर, दिघोरी, तिलवारा जबलपुर में भी आचार्य श्री के सान्निध्य में सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम आयोजित हो चुका है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722