नर्मदापुरम / जिला क्रिकेट संघ की अंडर 15 खिलाड़ियों की आज चयन प्रक्रिया में 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया । जो अग्रिम चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे। दिनांक 23/10/24 को प्रातः 9:30 पर एम पी सी ए ग्राउंड, नर्मदापुरम में सभी बच्चों को उपस्थित होना है। जिसमें विराट सिंह , विराट राजपूत, गर्व यादव , गोपाल रघुवंशी, आरिफ़ कुरैशी , अंकुश सराठे , अथर्व पटेल, सौम्या रघुवंशी , जयेद्र रजक, यश गौर , वेदांत चौहान, भव्य चौहान , आर्यन चौरे, नमन मीना, लकी मालवीय, प्रणय दोहरे, विनय मेघवानी, अमोग वर्मा , अथर्व राय, सत्यम गोस्वामी, गौरव गौर, अभिषेक यादव, रूद्र शिवराज , चिराग गिरी, पियूष प्रजापति, कृष्णा पटवा, आयुष नामदेव, अमनदीप, श्रेयाश पटेल एवं दक्ष चौरे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722