नर्मदापुरम / ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय में दिनांक 26 अक्टूबर शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा आठवी एवं दसवीं में संस्कृत विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक को 2500 रुपए के पुरस्कार राशि का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह पुरस्कार ऋषिकुल संस्कृति न्यास के द्वारा वितरित किए गए न्यास के प्रमुख पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि कक्षा आठवीं के 21 विद्यार्थियों को तथा कक्षा दसवीं के 14 विद्यार्थियों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया । आपने बताया कि अगले वर्ष भी यदि यह विद्यार्थी पुनः 60% अंक प्राप्त करते हैं तो इन्हें अगले वर्ष भी पुरस्कृत किया जाएगा अतः एक विद्यार्थी कुल ₹5000 की राशि प्राप्त कर सकेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शास्त्री नित्य गोपाल कटारे ने संस्कृत में विद्यार्थियों को विषय की वैज्ञानिकता से अवगत कराया । अपने उद्बोधन में संस्कृत शब्दावली और उसके व्याकरण की महता के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राधे बाबा मंदिर के संत बसंत वशिष्ठ ने संस्कृत विषय की गरिमा और उसके महत्व को प्रतिपादित किया। कार्यक्रम में पंडित गोपाल प्रसाद खद्दर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं अतिथि स्वागत से हुआ। कार्यक्रम में ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संगीत में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। वर्तमान में ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय की दो शाखाएं जगदीशपूरा एवं रसूलिया में ऋषिकुल में संचालित हो रही है। संस्कृत विद्यालय के आचार्य पंडित रोहित तिवारी ने इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए संस्कृत की क्षेत्र में आगे बढ़ रहे छात्रों का मार्गदर्शन भी किया। इस अवसर पर अरुण शर्मा एवं डॉ. वैभव शर्मा, प्रशांत दुबे सहित विद्यार्थी एवं उनके पालक गण उपस्थित थे। सभी विद्यार्थियों को प्रत्येक को₹2500 का चेक एवं प्रमाण पत्र की राशि वितरित की गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722