बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री दुर्गादास उइके जी ने आज मुलताई विधानसभा के दुनावा मंडल अंतर्गत विभिन्न ग्रामो का दौरा कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगाते दी।
सर्वप्रथम ग्राम परसठानी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना के कार्यो का भूमिपूजन किया जिससे अब क्षेत्रवासियों को पीने योग्य जल की सुलभता प्राप्त होगी वही ग्रामवासियों की मांग पर क्षेत्र में एक चौपाल निर्माण की घोषणा की गई।
ग्राम दुनावा में आयोजित सेवा पखवाड़ा एवं गांधी जयंती के तत्वाधान में स्वच्छता से सेवा कार्यक्रम के तहत उन्होंने वृहद स्तर पर पौधारोपण कर क्षेत्रवासियों के साथ विभिन्न स्थानों पर सफाई की एवं सभी क्षेत्रीय नागरीको के साथ स्वच्छता की शपथ ली।
ग्राम दुनावा में स्वच्छता को लेकर सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण भी सांसद दुर्गादास उइके जी एवं जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजा पवार जी द्वारा किया गया।
ग्राम दुनावा में ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए सांसद जी द्वारा एक यात्री प्रतीक्षालय एवं 2 चौपालों की घोषणा की गई तथा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के हितलाभ-पट्टो का वितरण किया गया।
ग्राम घटपिपरिया में मंडल महामंत्री श्री राकेश बिहारे के निवास पर आयोजित मंडल कार्यकारिणी बैठक में संसद श्री उइके ने केंद्र तथा राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारियों को साझा करते हुए सभी को संबोधित किया एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी एवं ग्रामवासियों के साथ क्षेत्र में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
ग्राम खल्ला में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार जी का क्षेत्र के नागरीको द्वारा मिठाई से तुलादान किया गया जहाँ जनता की मांग पर सांसद श्री उइके जी द्वारा एक चौपाल निर्माण की घोषणा की गई।
तदोपरांत ग्राम रिधोरा में सांसद श्री उइके एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार जी द्वारा वेयरहाउस का भूमिपूजन किया गया तथा ग्रामवासियों की बैठक लेकर उन्हें सेवा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी दी साथ ही एक चौपाल निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार,पूर्व उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे,भाजपा मंडलाध्यक्ष श्री परसराम ख़ाकरे,जिला पंचायत सदस्यगण,जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यगण के साथ ही वृहद संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।