नर्मदापुरम / बाल दिवस के अवसर पर मदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल में बाल मेले का आयोजन हुआ । आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के मनोरंजन एवं व्यावसायिक गतिविधियों से अवगत कराना था । मेले का शुभारंभ शाला के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने फीता काटकर किया । बच्चों ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल एवं गेम्स के स्टाल लगाए जिसका सभी छात्रों ने जमकर लुफ्त उठाया बच्चों ने खरीददारी एवं बिक्री के गुण को सीखा तथा स्टाल लगाने वाले बच्चों ने अपने स्टालों पर डस्टबिन भी रखा ताकि मेले के दौरान निकलने वाले कचरे को उचित स्थान पर रखने का प्रबंध सीखा । प्राचार्य शीलमन भिंगारदिवे ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने बाल मेले उत्सव आनंद उठाया एवं बच्चों ने स्वच्छता का संदेश भी दिया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722