नर्मदापुरम /भारतीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं. धर्मेंद्र ओझा की अनुशंसा एवं सहमति से युवा अध्यक्ष आदित्य ओझा एवं प्रतीक पाठक के आदेशों से मानवहित में समाजसेवा को दृष्टिगत रखते हुए युवा प्रकोष्ठ के अंकित उपाध्याय को ज़िला युवा उपाध्यक्ष के पर पर नियुक्त किया गया है । इस नियुक्ति पर आयुष भार्गव, सुबोध गक्खड़, रत्नेश दुबे , हर्ष दुबे, अर्पित तिवारी , प्रियांशु पाठक, किनशुक अग्रवाल , सनी माखीजा, लीनू मैथ्यू आदि ने बधाइयाँ दी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722